IPL 2024, CSK vs RCB बदला चुका है मैच का टाइमिंग, पहला मुकाबला इतने बजे से होगा शुरू
आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में बस अब दो घंटे ही शेष रह गए हैं।फिलहाल आईपीएल के पहले लेग का शेड्यूल ही घोषित किया गया है।उसी शेड्यूल के साथ मैचों की टाइमिंग भी सामने आई थी।आईपीएल 2024 के ज्यादातर मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे और टॉस 7 बजे होगा।लेकिन पहले मैच के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएल का ओपनिंग मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होगा, जबकि अन्य मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।
इस अनुसार पहले मैच का समय आधे घंटे लेट है। इस बदलाव के पीछे का कारण है ओपनिंग सेरेमनी। पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।इसमें कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे।यही कारण है कि पहले मैच का टॉस शाम7.30 बजे होगा और लाइव एक्शन 8 बजे से शुरु होगा।
बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मैच शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमी के बाद खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।इस स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी काआयोजन भी होना है।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा चैंपियन है, उसने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
दूसरी ओर आरसीबी अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है।आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही मजबूत टीमें हैं। दोनों ही टीमों में कई खिलाड़ियों की भरमार है।ऐसे में रोमांचक भिड़ंत का नजारा पहले ही मैच में होगा।अब तक दोनों टीमें कुल 31 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं। इसमें से 31 मैच चेन्नई ने जीते तो सिर्फ 10 बार ही बेंगलुरु को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।