iPhone यूजर्स की मौज, मिल रहा 500 रुपये तक का बोनस, 26 मार्च तक धमाकेदार ऑफर
आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी इंडियन यूजर्स को 500 रुपये दे रही है। ऐपल ने ऐलान किया है कि वह ऐप स्टोर से ऐपल ID में पैसे ऐड करने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का बोनस देगी। ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को ऐपल आईडी में 2 हजार या 5 हजार रुपये ऐड करने होंगे। 2 हजार रुपये ऐड करने वाले यूजर्स को 200 रुपये और 5 हजार रुपये ऐड करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऐपल आईडी में पैसे ऐड करने पर यूजर्स के अकाउंट में तुरंत बोनस अमाउंट क्रेडिट हो जाएगा। ऐपल का यह धमाकेदार ऑफर 26 मार्च तक लाइव रहेगा।
ऐप्स या गेम्स को खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं बोनस
बोनस अमाउंट को यूजर ऐप स्टोर पर ऐप्स या गेम्स को खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं। खास बात है कि इस पैसे को यूजर ऐपल म्यूजिक और ऐपल टीवी के सब्सक्रिप्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा ऐपल आईडी में क्रेडिट बोनस अमाउंट को आप ऐपल फिटनेस और ऐपल आर्केड सर्विस के लिए भी कर सकते हैं।
यूजर्स के लिए अलग-अलग ऑफर
अगर आपका iCloud स्टोरेज भी खत्म होने की कगार पर है, तो भी आप इस बोनस को यूज करके स्टोरेज खरीद सकते हैं। कंपनी ने साफ कहा है कि यह ऑफर यूजर की पर्चेज हिस्ट्री और अकाउंट इन्फर्मेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। इस ऑफर का फायदा यूजर्स को एक बार ही मिलेगा।
पैसे ऐड करने के लिए यूजर्स को अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग्स में जा कर योर नेम ऑप्शन में जाएं। इसके बाद पेमेंट ऐंड शिपिंग वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको ऐपल आईडी का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करके ऐड फंड्स में जाएं। ऐपल आईडी में पैसे ऐड करने के लिए ऐप स्टोर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले ऐप स्टोर में जा कर अकाउंट वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको ऐड फंड्स का ऑप्शन मिल जाएगा।