व्यापार जगत

डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, सचिन तेंदुलकर के पास भी 4 लाख शेयर

एयरोस्पेस और रक्षा कारोबार आजाद इंजीनियरिंग के शेयर आज शुक्रवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 1779.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसे एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। आजाद इंजीनियरिंग को सीमेंस एनर्जी ग्लोबल जीएमबीएच एंड कंपनी केजी, जर्मनी से बड़ा ऑर्डर मिला है।

आजाद इंजीनियरिंग को सीमेंस एनर्जी ग्लोबल जीएमबीएच एंड कंपनी केजी, जर्मनी से 5 साल का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। यह एडवांस गैस और उनकी ग्लोबल डिमांड्स के लिए महत्वपूर्ण रोटेशन कंपोनेंट्स का निर्माण और सप्लाई करता है।

बता दें कि दिसंबर 2023 के अंत में लिस्ट आजाद इंजीनियरिंग शेयर की कीमत तब से 199 पर्सेंट से अधिक बढ़ गई है। इससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। विशेष रूप से आजाद इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत आईपीओ प्राइस ₹594 से 3 गुना से अधिक बढ़ गई है। शुक्रवार को एनएसई पर आजाद इंजीनियरिंग का शेयर प्राइस ₹1779.75 पर खुला, जो पिछले बंद ₹1697.05 से 5% अधिक है।

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में मोटा पैसा लगाया है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन ने बीते साल मार्च 2023 में Azad Engineering में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था और इसके जरिए उन्हें कंपनी के करीबन 4 लाख इक्विटी शेयर मिले थे।

Show More

Related Articles

Back to top button