भारत

जमुई में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद इंटरनेट सेवा बंद

जमुई,  बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुये विवाद के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बालियाडीह गांव में कुछ लोग रविवार की शाम किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनपर पथराव कर दिया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए जबकि कई वाहनों के शीशे टूट गए। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी घायल हो गये हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं। घटना की जानकारी के बाद जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आंनद ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं, तनाव को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।

Show More

Related Articles

Back to top button