चोटिल हुए अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कैंसिल हुईं कथाएं
सीहोर . जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम हेमा चितावलिया स्थित कुबेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख और अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा चोटिल हो गए हैं। दरअसल, 29 मार्च को वे सीहोर जिले की आष्टा तहसील में महादेव की होली कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे। इस दौरान किसी श्रद्धालु द्वारा नारियल फेंका गया, जो पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर लगा. इससे पंडित प्रदीप मिश्रा घायल हो गए।
डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। बता दें, पंडित प्रदीप के आव्हान के बाद सीहोर जिले में महादेव की होली का आयोजन होने लगा है। बीते साल की तरह इस बार भी सीहोर जिला मुख्यालय पर और आष्टा तहसील में महादेव की होली का आयोजन किया गया था। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आष्टा में यह आयोजन 29 मार्च को किया गया।
आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा की अगवानी को लेकर महादेव की होली कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का जबरदस्त हुजूम उमड़ा। इस दौरान किसी श्रद्धालु ने गुलाल के साथ नारियल भी फेंका, जो पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर लगा और उनके ब्रेन में दिक्कत आई।