भारत

बौद्धिक संपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोहला । विकासखंड अंबागढ़ चौकी के जनपद पंचायत सभागार में बौद्धिक संपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद, विज्ञान भवन रायपुर छ.ग. से डॉ. अमित दुबे एवं डॉ. प्रशांत द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकारों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया एवं उद्यमियों को बौद्धिक संपदा अंतर्गत पेटेंट, कॉपीराइट हेतु आवश्यक प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकरी प्रदान कि गई । उक्त कार्यक्रम में विकासखंड के लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों, ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्यरत उद्यमी, कौशल विकास अंतर्गत प्रशिक्षु हितग्राही एवं महिला समूह उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर मोहला-मानपुर-अं.चौकी श्री एस जयवर्धन के द्वारा उपस्थित उद्यमियों को पेटेंट की प्रक्रियाओं को ऑनलाईन प्रक्रिया से किये जाने एवं विशेष रूप से कृषक उत्पाद संगठनों को अपने उत्पादों को पेटेंट कराने अपने उत्पादों को बाजार में अलग पहचान दिलाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर, एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, तहसीलदार दिनेश साहू एवं सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी समेत कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button