लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन बेहद गंभीरता व प्राथमिकता के साथ करें। कलेक्टर ने बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को दशहरा मैदान मोहला में आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को तैयारी करने के संबंध में आवश्यक दायित्व सौंपे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवागमन, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग एवं विद्युत व्यवस्था के संदर्भ संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर व्यापक तौर पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है, जिससे सुचारू रूप से धान की खरीदी हो सके। धान खरीदी के दौरान कहीं भी अव्यवस्था ना हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है। संबंधित किसानों से उसके रकबा के अनुसार पारदर्शिता के साथ धान की खरीदी हो, इसके लिए पूर्ण जवाबदेही के साथ धान खरीदी कार्य में गंभीरता का परिचय देने कहा गया है। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।