अपराध

मासूम बच्ची को दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मौत की नींद सुलाया

नई दिल्ली. बच्चों के लिए मां-पिता उसे महफूज रखने वाले सबसे पहले दो इंसान होते हैं, जिन पर वह सबसे ज्यादा भरोसा कर सकता है या कर सकती है लेकिन, अगर पैदा करने वाले ही जान लेने वाले बन जाएं तो…! अमेरिका के ओहियो सिटी में ऐसा ही खौफनाक कांड सामने आया है। चार साल की मासूम बच्ची को दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिला-पिलाकर उसके मां-बाप ने मौत की नींद सुला दिया। कोर्ट ने बेटी की हत्या के जुर्म में उसकी मां को 14 साल जेल की सुनाई है जबकि, उसके पिता पर फैसला 11 जून को आने वाला है। वह भी गैर इरादतन हत्या में दोषी करार हो चुका है। 

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 41 साल की तमारा बैंक्स को अपनी मासूम बेटी की गैर इरादतन हत्या के लिए नौ से 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। क्लेरमोंट काउंटी के अभियोजकों ने कहा कि घटना 2022 की है, जब बच्ची के मां-बाप की वजह बच्ची कुपोषण और उचित चिकित्सा देखभाल न मिल पाने के कारण मर गई। चार साल की मासूम बच्ची कारमीटी डायबिटीज से भी पीड़ित थी। जांच में डॉक्टरों ने पाया कि अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक शरीर में चले जाने से उसका शुगर लेवल काफी बढ़ गया और उसकी मौत हो गई। 

Show More

Related Articles

Back to top button