खेल जगत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की पहली परीक्षा, जानिए मुकाबले से जुड़ा सब कुछ

विश्व कप क्रिकेट का आगाज़ हो चुका है और रोहित शर्मा की अगुवाई में आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. पैट कमिंस की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम को हराना आसान नहीं है. चेपॉक पर दोनों टीमों के बीच यादगार मुकाबले खेले गए हैं चाहे वह 1986 में टाई रहा टेस्ट हो या 2001 की टेस्ट श्रृंखला का निर्णायक मैच या रिलायंस कप का करीबी मुकाबला हो. भारत की बल्लेबाजी जहां विश्व स्तरीय है तो आस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण भी कुछ कम नहीं है. चेन्नई की भीषण गर्मी उनके लिये हालांकि बड़ी चुनौती साबित होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जायेगा, यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले से अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेंगी.
कैसा है चेपॉक का विकेट
चेपॉक की विकेट पर बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. चेपॉक पर भारत ने 14 वनडे में से सात जीते हैं और छह हारे हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था. आस्ट्रेलिया ने यहां छह में से पांच वनडे जीते हैं. मैच के दिन मौसम की बात करें तो चेन्नई में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
कैसा रहेगा मौसम

Accuweather के अनुसार मैच के दिन 55 % बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. खेल के दौरान भी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं साथ ही तापमान की बात करें तो दिन के दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है और रात में तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
क्या कहते हैं आंकड़े

बात अगर आंकड़ों कीं करें तोभारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में 12 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारत को 4 मैचों में जीत मिली है. यानि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है.
इसके अलावा दोनों टीमें अभी तक 149 वनडे मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. भारत ने इस दौरान 56 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो 83 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

हालांकि, भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इस दौरान भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी.

Show More

Related Articles

Back to top button