खेल जगत

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम, अमेरिका से है भिड़ंत

पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम रविवार (28 जनवरी) को अंडर 19 विश्व कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में अमेरिका को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही ‘सुपर सिक्स’ में जगह पक्की कर चुकी है। भारत ने अपने पहले दो मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया है। भारतीय मूल के खिलाड़ियों से भरी अमेरिका टीम के खिलाफ जीत हासिल करते ही भारत ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।

अमेरिकी को अपने शुरूआती मैच में आयरलैंड और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा दबाव में रखा, वहीं उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम ने आयरलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ जरा भी गलती नहीं की। ग्रुप ए और बी से तथा ग्रुप सी और डी से शीर्ष तीन टीम ‘सुपर सिक्स’ के लिए क्वालीफाई करती हैं।

अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। भारत ने 2002 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहला खिताब जीता था। उसके बाद से 2008, 2012, 2018 और 2022 में भारत चैम्पियन रहा।

स्क्वॉड:
संयुक्त राज्य अमेरिका U19 टीम: प्रणव चेट्टीपलायम (डब्ल्यू), भाव्या मेहता, सिद्दार्थ कप्पा, ऋषि रमेश (सी), उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमोघ अरेपल्ली, पार्थ पटेल, खुश भलाला, आरिन नाडकर्णी, अतींद्र सुब्रमण्यन, आर्य गर्ग, मानव नायक, आर्यमन सूरी, अर्जुन महेश, आर्यन सतीश, आर्यन बत्रा, रेयान भगानी

भारत U19 टीम: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, सौम्य पांडे, नमन तिवारी, आराध्या शुक्ला, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, इनेश महाजन, राज लिम्बानी, अंश गोसाईं

Show More

Related Articles

Back to top button