खेल जगत

न्यूजीलैंड मैच से पहले भारतीय टीम की प्रैक्टिस, मॉर्ने मॉर्केल की टीम में वापसी

23 फरवरी को पाकिस्तान को हराने के बाद, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले 26 फरवरी को अपनी पहली प्रैक्टिस की. इस प्रैक्टिस के दौरान 2-3 चीजें अलग दिखीं. एक तो शुभमन गिल प्रैक्टिस के लिए नहीं आए. और दूसरी बात ये कि टीम इंडिया में उस शख्स की एंट्री हुई, जिसे पाकिस्तान वाले मैच से पहले अचानक ही अपने घर लौटना पड़ा था. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल की. खबरों के मुताबिक जिन्हें अपने पिता के निधन के चलते अपने देश लौटना पड़ा था. मॉर्केल के अलावा ऋषभ पंत भी प्रैक्टिस ग्राउंड पर उतरे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हुई पहली प्रैक्टिस में शुभमन गिल नहीं आए, इस बारे में पत्रकार ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बताया. उनकी रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद यही है कि कोई चिंता वाली बात नहीं हो. और शुभमन ठीक हों. हालांकि, शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरे दिखे.

मॉर्ने मॉर्केल की वापसी से हौसले बुलंद
भारतीय टीम के नजरिए से मॉर्ने मॉर्केल की वापसी अच्छी खबर रही. मॉर्कल टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का अहम हिस्सा हैं. वो भारतीय टीम के बॉलिंग कोच हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया बिना अपने बॉलिंग कोच के ही मैदान पर उतरी थी. मगर अब प्रैक्टिस सेशन में उन्हें देखकर साफ है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी सेवाएं मिलती दिखेंगी.

पंत भी प्रैक्टिस पर लौटे
मॉर्केल के अलावा ऋषभ पंत भी प्रैक्टिस सेशन में नजर आए. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं, मगर अभी तक उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया केएल राहुल को ही फर्स्ट चॉइश विकेटकीपर के तौर पर खिला रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले तबीयत खराब होने के चलते पंत ने प्रैक्टिस नहीं की थी.

भारत और न्यूजीलैंड का मैच दोनों टीमों के लिए ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा. इससे पहले भारत-न्यूजीलैंड दोनों ने ही अपने-अपने सभी मैच टूर्नामेंट में अब तक जीते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button