बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अगले सप्ताह हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम अब से दो सप्ताह के बाद मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगले सप्ताह इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है। 19 सितंबर से इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के संभावित ऐलान को लेकर स्पोर्ट्स तक ने रिपोर्ट किया है। उस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय टीम का ऐलान अगले सप्ताह होने की संभावना है। हालांकि, कोई तारीख नहीं बताई गई है। भारतीय टीम का चयन मेंस सीनियर सिलेक्शन कमिटी अगले सप्ताह कर सकती है। सलिल अंकोला की जगह अजय रात्रा को चयन समिति में जगह मिली है, जो पहली बार टीम का चयन करने वाली समिति का हिस्सा होंगे। अगले सप्ताह टीम का ऐलान होने के पीछे एक कारण भी है।
दरअसल, भारत के कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से होनी है। दो मैच एक साथ खेले जाने हैं। टीम ए और टीम बी के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन से टीम बी और टीम सी के बीच दूसरे मैच की शुरुआत होगी। भारत के कई खिलाड़ी इसमें खेलेंगे और उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम सिलेक्शन होगा। दोनों मैच रविवार 8 सितंबर तक चलने वाले हैं तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार की रात में या फिर सोमवार या मंगलवार को टीम का ऐलान हो सकता है। अजीत अगारकर की अगुवाई वाली चयन समिति भी इन मैचों को देखने के लिए पहुंच सकती है।