भारत

कनाडा में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या

हैमिल्टन : कनाडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां हैमिल्टन शहर में एक भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्रों और भारतीय समुदाय के लिए यह खबर बेहद चौंकाने वाली है। हरसिमरत ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं और घटना के वक्त बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थीं।

हैमिल्टन पुलिस के मुताबिक, घटना बीते गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब पुलिस को अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को हरसिमरत रंधावा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं। छात्रा के सीने में गोली लगी थी, जिसे देख पुलिसकर्मियों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गोलीबारी किसी दो गाड़ियों के बीच आपसी संघर्ष का नतीजा था। इसी फायरिंग की चपेट में बस स्टॉप पर खड़ी हरसिमरत भी आ गईं। हैमिल्टन पुलिस अब इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है और दो संदिग्ध कार सवारों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

Show More

Related Articles

Back to top button