भारत

जनपद पंचायत सीईओ ने कहा- 10 हजार दो तब मिलेगा पैसा, लोकायुक्त ने घूस खाते रंगे हाथों पकड़ लिया

उमरिया ।  मध्य प्रदेश के उमरिया में स्वच्छ भारत मिशन का पैसा जारी करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत सरपंच ने लोकायुक्त को कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली की सीईओ प्रेरणा परमहंस ने ग्राम पंचायत बहेरवह के सरपंच प्रमोद यादव से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सरपंच ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माण के भुगतान एवं सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में दस हजार रुपये की मांग की गई थी। सत्यापन पर रिश्वत की मांग करना पाए जाने से धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उमरिया स्थित उसके शासकीय आवास में दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। ट्रैप की कार्यवाही को डिप्टी एसपी प्रवीण सिंह परिहार, इंस्पेक्टर जिया उल हक, एसआई आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक सुभाष पाण्डेय लवलेश पाण्डेय विजय पाण्डेय ने अंजाम दिया। 

Show More

Related Articles

Back to top button