दुनिया जहां

ये पसंदीदा चीजे विदेशों में है बैन, नाम जानकर आपको भी होगी हैरत

भारत में हमें खाने की पदार्थों की इतनी वैराइटी मिलती है जो खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है। मगर कुछ फूड्स ऐसे है जो कहीं न कहीं बैन है। इसके पीछे उन देशों की कई सारी वजहें और मान्यताएं हैं। आपको आश्चर्य होगा कि ऐसे कई देसी खाने की चीजें हैं जो बाहर बैन हैं।

समोसा

यह एक डीप फ्राइड फूड है, बाहर से क्रिस्पी और अंदर से आलू की फिलिंग आपकी क्रेविंग को खत्म करने के लिए काफी होती है। इसे खाने से शरीर में भरकर तेल पहुंचता है। इन तेलों में सैचुरेटेड फैट्स होते हैं बता दें कि सोमालिया देश में समोसा पूरी तरह से बैन है।

देसी घी

भारत में देसी घी को खाने में स्वाद और सेहत के नजरिए से अच्छा माना जाता है। लेकिन पश्चिमी देशों को यह कई मायनों में अनहेल्दी नजर आता है। संयुक्त राज्य में यह बैन है। क्योंकि वहां फूड एंड ड्रग्स प्रशासन ने पाया कि घी ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और मोटापे का कारण बन सकता है।

च्यवनप्राश

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में च्यवनप्राश खाया जाता है। मगर ऐसे कई शोध हैं जो मानते हैं कि च्यवनप्राश के अंदर लेड, मरक्यूरी जैसे हानिकारक तत्व होते हैं, जिनकी अधिक मात्रा शरीर में कैंसर की जड़ बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लेड और मरकरी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से साल 2005 में इसे कनाडा में बैन कर दिया गया था।

टोमैट केचअप

पकौड़े से लेकर सैंडविच तक के साथ खाई जाने वाली केचप पर फ्रांस सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसका कारण है वहां के टीएनर्जस का इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करना। इनमें आर्टिफिशियल शुगर, प्रीजर्वेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर्स की भरमार होती है, जो डायबिटीज से लेकर हार्ट अटैक और कैंसर का कारण हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button