भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा कि, ‘हमें गेंदबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. बादल छाए हुए हैं. थोड़ी घास है और यह थोड़ा सतह नरम भी लग रही है. हम कोशिश करेंगे कि आगे की गेंद से अच्छा करें. हमने दो बदलाव किए हैं. हर्षित और अश्विन की जगह जडेजा और आकाश वापस आ गए हैं’. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, इसलिए उम्मीद है कि हमारे लिए बहुत सारे रन बनेंगे. हमने बस एक बदलाव किया है. स्कॉट बोलैंड बाहर हो गए हैं और जोश हेजलवुड वापस आ गए हैं’.
हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की हुई छुट्टी
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. गाबा टेस्ट से हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की छुट्टी हुई है. तो वहीं इनकी जगह पर आकाश दीप और रविंद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा है. इस 5 मैचों की सीरीज में पहली बार है, जब आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला है.
आकाश दीप और जडेजा को मिली प्लेइंग-11 में जगह
भारतीय टीम ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में तीन स्पिनर्स का इस्तेमाल कर लिया है. पर्थ में वाशिंगटन सुंदर, एडिलेड में रविचंद्रन अश्विन और अब गाबा में रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला है. तो वहीं पर्थ और एडिलेड में खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आकाश दीप ने गाबा में रिप्लेस किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.