ICC टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाला देश बनेगा भारत, टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

नई दिल्ली. nटीम इंडिया ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया, बल्कि एक इतिहास भी रच दिया। भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम है, जो 14वां फाइनल आईसीसी टूर्नामेंट का खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 फाइनल आईसीसी इवेंट्स के खेले हैं। इस तरह भारतीय टीम 9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। इस मामले में भारत ने उनकी बराबरी की है।
दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 14 आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि भारतीय टीम भी इतनी ही बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। हालांकि, भारतीय टीम सबसे पहले 14 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाली टीम बनेगी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है? इसके पीछे का कारण आप जान लीजिए।
भारत 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगा, जो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का 14वां फाइनल होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में अपना 14वां फाइनल आईसीसी इवेंट का खेलेगी, जब टीम साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है। उसने सिर्फ 6 बार ही आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। उनसे आगे श्रीलंका (7), वेस्टइंडीज (8) और इंग्लैंड (9) की टीम है।
सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाली टीमें
14 – भारत*
ऑस्ट्रेलिया ने 8 वर्ल्ड कप के फाइनल, 2 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेले हैं। इसके अलावा टीम एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है और इस बार भी टीम फाइनल में है। वहीं, इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में चार फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप में 3 फाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के 4 फाइनल अब तक खेले हैं। पांचवीं बार भारत फाइनल में है।