भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा दिन अपडेट्स
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत के गेंदबाज जल्द से जल्द इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करेंगे. क्रीज पर इस समय क्रॉली और रेहान मौजूद हैं. बता दें कि इंग्लैंड को अभी भी 332 रन और चाहिए. तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को भारत ने 399 रनों का टारगेट दिया है.
क्रॉली और रेहान ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया है. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है.
इंग्लैंड दूसरी पारी में- 83/1 (19.2 ओवर) , भारत से 316 रन पीछे
भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी दाहिनी तर्जनी में चोट के कारण चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं. उनकी जगह अनकैप्ड खिलाड़ी सरफराज खान को फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए हैं.
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 332 रन और बनानें हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है. क्रीज पर क्रॉली और रेहाम मौजूद हैं.
इंग्लैंड दूसरी पारी- 67/1 (15 ओवर), लक्ष्य से 332 रन दूर
भारतीय स्पिनर अश्विन 500 विकेट के करीब हैं. अश्निन ने अबतक 497 विकेट चटका लिए हैं. 3 विकेट और लेते ही अश्विन टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बन जाएंगे.भारत के अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं.
चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ‘बैजबॉल’ रणनीति के सहारे भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगी. भारत ने इंग्लैंड ने 399 रनों का टारगेट दिया है. जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और चाहिए. ऐसे में आज चौथा दिन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय गेंदबाजों के सामने बैजबॉल की चुनौती होगी. इस समय क्रीज पर क्रॉली 29 और नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए रेहाण अहमद 9 रन बनाकर नाबाद हैं. अश्विन को एक विकेट मिला है.