खेल जगत

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में …

नई दिल्ली. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का एक मजेदार इंटरव्यू बीसीसीआई टीवी ने शेयर किया है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाना है। इस मैच से पहले यह वीडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें शुरू में ही कहा गया है कि ईशान किशन को सारे गलत जवाब देने हैं और उन्होंने हर एक सवाल का गलत ही जवाब दिया। ईशान किशन ने इस इंटरव्यू में अपनी उम्र 82 साल बताई, जबकि अपना नाम वीवीएस लक्ष्मण बताया।

भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है, आज उसकी नजर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। ईशान किशन ने इस सीरीज में पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ईशान ने दो पारियों में 55 की औसत से 110 रन बनाए हैं। ईशान किशन से कुछ ऐसे सवाल किए गए और उन्होंने कुछ इस तरह से उनका जवाब दिया-

आपका नाम क्या है?

वीवीएस लक्ष्मण

आपकी उम्र क्या है?

82

हम इस समय किस भाषा में बात कर रहे हैं?

स्पैनिश

आप कौन सा खेल खेलते हैं?

फुटबॉल

सूर्यकुमार यादव कौन हैं?

विकेटकीपर और बॉलर

विराट कोहली और रोहित शर्मा कौन सा खेल खेलते हैं?

खो-खो

आपके बालों का रंग क्या है?

ऑरेंज

जब गेंद बल्ले से लगती है तो कौन सी आवाज आती है?

म्याऊं….

2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी किस देश ने की थी?

ब्राजील

तीन चीजें, जो आप अपने किटबैग में रखते हैं?

हेडफोन, वॉलेट और आइसक्रीम

जिम में जाकर आप क्या करते हैं?

मैं वहां जाकर आइस हॉकी खेलता हूं।

हम अभी कहां हैं?

टोक्यो बेबी…

ईशान ने विशाखापट्टनम में 58 जबकि तिरुवनंतपुरम में 52 रनों की पारी खेली। ईशान तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भारत की ओर से इस सीरीज में पारी का आगाज कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या चोटिल हैं और ऐसे में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। 

Show More

Related Articles

Back to top button