खेल जगत

भारत ने खोला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल में खाता, बांग्लादेश को चटाई धूल

नई दिल्ली. उदय सहारण की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार रात बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में धूल चटाकर पॉइंट्स टेबल में खाता खोला है। हालांकि इस शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल नहीं कर पाई। ग्रुप-ए में टीम इंडिया आयरलैंड के नीचे दूसरे पायदान पर है। आइरिश टीम नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से भारत के ऊपर है। बात अन्य ग्रुप की करें तो, ग्रुप-बी से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टॉप-2 में है। वहीं ग्रुप-डी में पाकिस्तान ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। इस टूर्नामेंट में अभी तक ग्रुप-सी का एक भी मैच नहीं खेला गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीमें हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
आयरलैंड110002+2.674
भारत110002+1.680
बांग्लादेश101000-1.680
यूएसए101000-2.674

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
इंग्लैंड110002+3.279
साउथ अफ्रीका110002+0.620
वेस्टइंडीज101000-0.620
स्कॉटलैंड101000-3.279

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया0000000
श्रीलंका0000000
जिम्बाब्वे0000000
नामीबिया0000000

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
पाकिस्तान110002+3.620
नेपाल0000000
न्यूजीलैंड0000000
अफगानिस्तान101000-3.620

भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद जेम्स ने 54 रन की पारी खेली। भारत की ओर से सौम्य पांडे ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

भारत के लिए आदर्श सिंह ने 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button