खेल जगत

भारत ने खोला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल में खाता, बांग्लादेश को…

नई दिल्ली. उदय सहारण की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार रात बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में धूल चटाकर पॉइंट्स टेबल में खाता खोला है। हालांकि इस शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल नहीं कर पाई। ग्रुप-ए में टीम इंडिया आयरलैंड के नीचे दूसरे पायदान पर है। आइरिश टीम नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से भारत के ऊपर है। बात अन्य ग्रुप की करें तो, ग्रुप-बी से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टॉप-2 में है। वहीं ग्रुप-डी में पाकिस्तान ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। इस टूर्नामेंट में अभी तक ग्रुप-सी का एक भी मैच नहीं खेला गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीमें हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
आयरलैंड 1 1 0 0 0 2 +2.674
भारत 1 1 0 0 0 2 +1.680
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 -1.680
यूएसए 1 0 1 0 0 0 -2.674

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 1 1 0 0 0 2 +3.279
साउथ अफ्रीका 1 1 0 0 0 2 +0.620
वेस्टइंडीज 1 0 1 0 0 0 -0.620
स्कॉटलैंड 1 0 1 0 0 0 -3.279

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 0 0 0 0 0 0 0
श्रीलंका 0 0 0 0 0 0 0
जिम्बाब्वे 0 0 0 0 0 0 0
नामीबिया 0 0 0 0 0 0 0

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
पाकिस्तान 1 1 0 0 0 2 +3.620
नेपाल 0 0 0 0 0 0 0
न्यूजीलैंड 0 0 0 0 0 0 0
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 0 -3.620

भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद जेम्स ने 54 रन की पारी खेली। भारत की ओर से सौम्य पांडे ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

भारत के लिए आदर्श सिंह ने 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button