इंडिया को हुआ फायदा…ICC ने ऐसा क्यों किया? विव रिचर्ड्स ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उठाया सवाल

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी पर निशाना साधा है। तथाकथित तौर पर टीम इंडिया को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल और फाइनल (अगर पहुंचे तो) भी दुबई में ही खेलना है। इसको लेकर आईसीसी से विव रिचर्ड्स ने पूछा है कि आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्यों ऐसा किया?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को पता ही नहीं था कि उनका सेमीफाइनल मुकाबला कहां होगा। ऐसे में अपने लीग फेज को समाप्त करने के बाद वे लाहौर से दुबई पहुंचे और तब तक इंतजार किया, जब तक भारत को अपने आखिरी लीग मैच में जीत नहीं मिली। इसी के बाद तय हुआ था कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल चार मार्च को दुबई में होगा और दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में पांच मार्च को आयोजित होगा।
इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइकल एथरटन भी सवाल उठा चुके हैं और अब विव रिचर्ड्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दौरान कहा, “हो सकता है कि लोगों का कहना सही हो। मुझे लगता है कि ऐसा राजनीति के कारण होता है – मैं राजनीति के पहलू में नहीं जाना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि जो लोग खेल के संचालन और नियमन के मामले में जिम्मेदार हैं, यानी आईसीसी, मुझे लगता है कि समस्या उन्हीं की है। मैं चाहूंगा कि वे (ICC) इसका जवाब दें, क्यों (ऐसा किया)? अगर वे क्रिकेट की नियामक संस्था हैं, तो वर्तमान में ऐसा क्यों हो रहा है? मैं ईमानदारी से मानता हूं कि एक चीज जो हम सभी को, प्रशंसकों और सभी को, यहां तक कि दुश्मनों को भी एक साथ ला सकती है, वह है स्पोर्ट्स।”