IND vs SA सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए…
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 28 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं ।इनमें से तीन टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रॉ हुए हैं, जबकि 25 मुकाबलों के परिणाम निकले हैं। सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे हैं जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत दर्ज की है।
इस स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में नतीजा निकले हैं। यहां की पिच की बात करें तो गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है।टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने इस मैदान पर यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी।भारत ने यहां पिछला टेस्ट 2021 में खेला था, जिसमें उसने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया था।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने 2020 में बनाया था।उसने श्रीलंका के खिलाफ 621 रन बनाए थे जो यहां की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर है। यहां पर सिर्फ तीन पारियों में 600 से अधिक रन बने हैं।एक बार 500 से अधिक रन बने हैं।