IND vs ENG चौथे टेस्ट से बाहर होगा इंग्लैंड का घातक गेंदबाज, टीम इंडिया की होगी बल्ले -बल्ले
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले मेहमान टीम इंग्लैंड की टेशन बढ़ गई है क्योंकि धाकड़ घातक गेंदबाज बाहर हो सकता है।
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जो लंबे वक्त से क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। अब जेम्स एंडरसन अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं ।41 वर्षीय एंडरसन को अब इंग्लैंड टीम लगातार खेलने के लिए मजबूत नहीं करना चाहती है।
इस वजह से ही चौथे टेस्ट मैच से उन्हें आराम दिया जा सकता है।ऐसे में उनका जलवा पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ही देखने को मिल सकता है।इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की थी।पहले ही मैच के तहत इंग्लैंड को 28 रनों से शानदार जीत मिली थी। सीरीज के पहले मैच में भी जेम्स एंडरसन को बाहर रखा गया था, जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स पर काफी सवाल उठे थे।
Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, चौथे टेस्ट में होगी धाकड़ खिलाड़ी की वापसी
अब इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम एंडरसन को लगातार खिलाने के लिए दबाव डालना नहीं चाहते हैं, जिसके चलते चौथे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे सकते हैं।टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीतने का काम किया। अब टीम इंडिया सीरीज का चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जरूर जमाना चाहेगी।