छत्तीसगढ़ में BSNL की बढ़ती लोकप्रियता, 4G टावर लगने से उपभोक्ता आधार में बढ़ोतरी
रायपुर । छत्तीसगढ़ में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे सरकारी दूरसंचार कंपनी पर लोगों का भरोसा एक बार फिर से लौटता दिखाई दे रहा है। जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के 5G सेवाओं में कॉल ड्रॉप की समस्याएं आम हो गई हैं, वहीं BSNL ने हाईटेक 4G टॉवरों की स्थापना का काम शुरू कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल रही हैं।
छत्तीसगढ़ में BSNL 4G का विस्तार
छत्तीसगढ़ सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक वीके छबलानी ने बताया कि BSNL का देशभर में एक लाख से अधिक 4G टॉवर लगाने का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ में अप्रैल 2024 से 4G बीटीएस (बेस ट्रांससीवर स्टेशन) स्थापित करने का कार्य शुरू हो चुका है, और अब तक राज्य में लगभग 682 बीटीएस लगाए जा चुके हैं। अक्टूबर तक इस संख्या को 3000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। BSNL की 4G सेवा पहले से ही बिलासपुर में उपलब्ध है, और जल्द ही अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।
सस्ती दरें और बढ़ती उपभोक्ता संख्या
BSNL ने हाल ही में अपने मोबाइल प्लान की दरों को प्राइवेट कंपनियों की तुलना में 25 से 40 प्रतिशत तक सस्ता रखा है, जिससे उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ा है। जनवरी से जून 2024 के बीच, औसतन हर महीने 10,000 नए उपभोक्ता BSNL से जुड़ रहे थे, जबकि जुलाई में यह संख्या बढ़कर 66,321 और अगस्त में 1,00,487 तक पहुंच गई। इस तेजी से बढ़ते आंकड़े से स्पष्ट है कि BSNL मोबाइल सेवाओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।
मात्र 184 रुपये के वाउचर में 1GB प्रतिदिन डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ 28 दिनों की वैधता प्रदान की जा रही है। वहीं, 1999 रुपये के वार्षिक प्लान में 600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। BSNL नए ग्राहकों को मुफ्त सिम कार्ड भी दे रहा है।
एमएनपी के माध्यम से बढ़ी पोर्टेबिलिटी
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के तहत BSNL में जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जुलाई में 25,755 और अगस्त में 44,886 उपभोक्ता अन्य नेटवर्क से BSNL में शिफ्ट हुए। पहले जहां BSNL से 4 उपभोक्ता पोर्ट आउट होते थे और 1 उपभोक्ता पोर्ट इन होता था, अब यह अनुपात बदलकर 22 उपभोक्ता BSNL में पोर्ट इन हो रहे हैं, जबकि 2 उपभोक्ता पोर्ट आउट हो रहे हैं।
आगे की उम्मीद
BSNL की 4G सेवाओं का विस्तार और सस्ते मोबाइल प्लान्स ने छत्तीसगढ़ में इसे एक बार फिर से प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है। उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या से यह साफ है कि आने वाले महीनों में BSNL की मोबाइल सेवाओं की मांग और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है।