हमर छत्तीसगढ़

स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग में हुई बढ़ोतरी, महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह

रायपुर: प्रयागराज में 13 साल बाद 13 जनवरी को होने जा रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, नियमित ट्रेनें पूरी तरह पैक होने से स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग बढ़ने लगी है। रायपुर से महाकुंभ जाने के लिए हर दिन सैकड़ों यात्री टिकट बुक करा रहे हैं। पिछले 15 दिनों के अंदर रायपुर-बिलासपुर से आठ हजार से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी हैं। रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर होते हुए प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं। आठ जनवरी को सैकड़ों श्रद्धालुओं को लेकर रायपुर से दूसरी स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। जिस तरह से ट्रेनों में बुकिंग बढ़ रही है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में रेलवे को ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने पड़ सकते हैं। 

शनिवार-रविवार को ज्यादा भीड़

सातों कुंभ स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच मिलाकर 8400 से ज्यादा सीटें हैं। रेलवे जोन के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्री मात्र 518 रुपए में स्लीपर कोच में प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर की बुकिंग सबसे ज्यादा है। वहीं रायपुर से नियमित चलने वाली सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग होने से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। जनवरी के प्रत्येक दिन इस ट्रेन में वेटिंग की स्थिति 60 से अधिक है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को दोनों ट्रेनों में वेटिंग 100 से ऊपर है। स्पेशल ट्रेन का रूट बड़े स्टेशनों से है, लेकिन यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के छोटे स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस वजह से वेटिंग भी ज्यादा है। 

22 को बिलासपुर से स्पेशल ट्रेन 

बिलासपुर-वाराणसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शनिवार 22 फरवरी को बिलासपुर से और सोमवार 24 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से गोंदिया होते हुए वाराणसी जाएगी। 

इन ट्रेनों से प्रयागराज जा सकते हैं

विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुंभ स्पेशल ट्रेन 16 और 23 जनवरी तथा 20 और 27 फरवरी को प्रत्येक गुरुवार को विशाखापट्टनम से रायपुर होकर गुजरेगी। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल 18 और 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी तथा 1 मार्च 2025 को प्रत्येक शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रायपुर से रवाना होगी। इसी तरह विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल 19 जनवरी तथा रविवार 16 फरवरी को विशाखापट्टनम से तथा गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल 22 जनवरी तथा 19 फरवरी को गोरखपुर से चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button