युद्ध के मद्देनजर आईएमए ने गठित की मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस टीम

फतेहाबाद । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आपातकालीन तैयारियों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानि आईएमए फतेहाबाद की बैठक शुक्रवार को डॉ. रवि दाबड़ा अस्पताल में हुई। बैठक में चर्चा के बाद आपातकाल स्थितियों में स्वास्थ्य सेवाएं देने को लेकर फतेहाबाद आईएमए ने एडवाइजरी जारी की और कहा कि ऐसी स्थित में लोगों की मदद के लिए प्राइवेट चिकित्सक सदैव तैयार रहेंगे।
आईएमए के मीडिया इंचार्ज डॉ. पवन मेहता ने बताया कि आईएम फतेहाबाद इस जरूरत की घड़ी में चिकित्सा सहायता और मानवीय सहायता प्रदान करके राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में युद्ध की स्थिति में चिकित्सा दलों और आपातकालीन इकाईयों की तैयारी, स्थानीय अस्पतालों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय, आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और प्राथमिक चिकित्सा किट की व्यवस्था, रक्तदान एवं ट्रामा केयर सैंटर की स्थिति व स्वयंसेवकों और पैरामेडिकल स्टाल के लिए प्रशिक्षण सत्र आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि आईएमए फतेहाबाद द्वारा एक मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानि एमईआरटी का गठन किया गया है। आईएमए ने सभी चिकित्सकों से कहा है कि वह राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में 24 घंटे कॉल पर रहें। आईएमए द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह और जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।
आईएमए सदस्यों द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं पीडि़तों के लिए नि:शुल्क होंगी। इस वर्ष अब तक एकत्रित आईएमए फंड को स्थिति के सामान्य होने तक रोक दिया जाएगा और इसका उपयोग केवल पीडि़तों के उपचार के लिए किया जाएगा। बैठक में आईएमए के अनेक सदस्य मौजूद रहे।फतेहाबाद के अस्पतालों की तैयारीफतेहाबाद सिविल अस्पताल में सात स्थानों पर प्लस लोगो चिह्नित कर इमरजेंसी इंतजाम किए गए हैं। यहां पहले से मौजूद 100 बेड पर्याप्त माने गए हैं। जिले के 60 निजी डॉक्टरों और 450+ बेड वाले निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। सभी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देश पर काम करेंगे। जरूरी दवाओं का स्टॉक पूरा, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द और बर्न केसों के लिए फस्र्ट एड के बाद अग्रोहा रेफर की व्यवस्था की गई है।