सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

जीत की बधाई के बहाने कहीं नए ठिकाने की तलाश तो नहीं…

रायपुर। अमित जोगी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में मिली जीत और सरकार बनाने की बधाई दी,इधर रायपुर खबर पहुंचते ही चर्चा छिड़ गई अब कोई नया राजनीतिक धमाका तो नहीं होने वाला है। इसलिए कि विधानसभा चुनाव में जोगी की पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा हो गया है। चुनाव के दौरान यह भी खबर उड़ते रही कि अमित जोगी को भाजपा ने वोट काटने के लिए सभी विधानसभा में प्रत्याशी खड़ा करने सपोर्ट किया है।

टिकट नहीं मिलने से नाराज अधिकांश लोगों ने जोगी की पार्टी के सहारे चुनाव लडऩे का प्रयास भी किया,पर मुंह की खानी पड़ीक्. खुद परिवार के तीन सदस्य चित्त हो गए। माहौल को देखकर लग नहीं रहा था कि ज्यादा दम मार पायेंगे और हुआ भी वही। चूंकि अब पांच साल भाजपा की सरकार है,ऐसे में राजनीतिक ठिकाना तो ढूंढना ही पड़ेगा। भाजपा को जरूरत नहीं हैं चाहे तो स्वमेव भले शामिल हो सकते हैं। वैसे समर्थकों को कहना है कि यह सौजन्य मुलाकात ही थी और कुछ नहीं। 

Show More

Related Articles

Back to top button