हमर छत्तीसगढ़

पिछले 5 साल प्राधिकरण में नहीं हुआ ठीक से काम- CM साय …

रायपुर दक्षिण विधानसभा को मद्देनजर रखते हुए भाजपा की तरफ से इस बार पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. जबकि अन्य 3 निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकर फॉर्म चुके हैं. इस उपचुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा लगातार भाजपा पार्टी का रहा है. बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं. अब उपचुनाव में पूर्व सांसद सुनील सोनी वहां से जीतेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिलने पर सीएम साय ने कहा कि वे उनका मामला है, हम विपक्ष को मजबूत मानकर ही काम कर रहे हैं.
सरगुजा विकास प्राधिकरण की पहली बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए हैं. इससे पहले इसे लेकर उन्होंने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद प्राधिकरण का पुनर्गठन हुआ है. आज सरगुजा विकास प्राधिकरण की पहली बैठक है, जशपुर जिले से प्रारंभ कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 15 साल डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में हमारी सरकार थी. उन्होंने सरगुजा और बस्तर आदिवासी बाहुलीय क्षेत्र में पर विकास पर फोकस करने के लिए प्राधिकरण का गठन किया था. पिछले 5 साल (कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में) प्राधिकरण में ठीक से काम नहीं हुआ, लेकिन अब अच्छा काम होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button