मेरठ में महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने पुलिस से बचने के लिए ऐसी कहानी गढ़ी कि खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
मेरठ में प्रेमी के इश्क में अंधी पत्नी ने अपने सुहाग को अपने ही हाथों मौत की नींद सुला दी। इस वारदात का उसे कोई पछतावा नहीं था बल्कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद उसने नाटकीय तरीके से खुद को बचाने के लिए एक कहानी भी गढ़ डाली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह का खुलासा हुआ तो आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश का पर्दाफाश हो गया।
जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में अमित कश्यप (25) पत्नी रविता के साथ रहता था। रविता का गांव के ही अमरदीप के साथ प्रेम संबंध हो गया था। काफी दिनों से दोनों के बीच मेलजोल और प्रेम संबंध चल रहा था। इस पर रविता ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी संग मिलकर एक साजिश रची।
हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने पहले अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद महिला ने अमित के बिस्तर के नीचे वाइपर प्रजाति का जहरीला सांप दबाकर रख दिया। पति के नीचे दबा होने के कारण सांप ने उसे कई बार डसा। महिला ने सांप से डसवाने के बाद सुबह शोर मचाकर लोगों को एकत्र किया और साजिश के तहत रोना शुरू कर दिया। लोगों ने थाने पर सूचना दी तो पुलिस पहुंची और उसे जहरीला सांप भी मिला। पुलिस को भी पहले लगा कि सांप के काटने से युवक की मौत हुई है।
पुलिस ने वारदात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत जहर से नहीं बल्कि पहले ही गला दबाने के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस को साजिश का शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की। इस पर महिला और उसके प्रेमी ने ये खतरनाक राज खोला तो ग्रामीण और पुलिस सभी दंग रह गए।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने हत्या की साजिश को बाकायदा प्लान किया था। कई दिन दोनों ने Youtube और Google पर हत्या की खबरें और तरीकों को सर्च किया। यहीं से उन्हें वाइपर सांप जो कि काफी जहरीला होता है उसके बारे में पता चला और फिर दोनों ने एक खतरनाक प्लान बनाया। आरोपियों ने महमूदपुर सिखेड़ा के एक सपेरे से वाइपर सांप एक हजार रुपये में खरीदा था। वन विभाग ने सांप को जंगल में छोड़ दिया है।