सियासी गलियारा

केजरीवाल के ‘मिठाई-आम’ विवाद में AAP ने डॉक्टर पर उठा दिया सवाल, क्या …

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत और खान-पान से जुड़ा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने अब एम्स की उस डाइट चार्ट पर सवाल उठाया है जिसके आधार पर ईडी और तिहाड़ प्रशासन ने केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह खाने में मिठाई और आम समेत ऐसी चीजें ले रहे हैं जिन्हें डॉक्टरों ने खाने से मना किया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा विभाग संभाल रहीं आतिशी ने कहा है कि जिस डॉक्टर की रिपोर्ट दिखाई गई वह शुगर की विशेषज्ञ नहीं और उनके पास एमबीबीएस की डिग्री भी नहीं है।

आतिशी ने कहा कि ईडी और तिहाड़ प्रशासन ने कोर्ट में दलील रखी कि केजरीवाल सही डाइट चार्ट का पालन करेंगे तो ना उन्हें इंसुलिन की जरूरत है और ना ही डॉक्टर को दिखाने की। आज मैं आप सबको एम्स की डॉक्टर की सच्चाई बताना चाहता हूं। ईडी और तिहाड़ ने जब तक एम्स के डॉक्टर का पक्ष रखा तब तक उन्होंने केजरीवाल को एम्स के किसी डॉक्टर को नहीं दिखाया था। जैसा कि कल हमने उनकी चिट्ठी दिखाकर बताया दो दिन पहले तक उन्होंने किसी शुगर स्पेशलिस्ट की रिक्वेस्ट एम्स के सामने नहीं रखी थी।’

Show More

Related Articles

Back to top button