हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बादल से गिरी मौत की बिजली, 5 स्कूली बच्चे और 3 ग्रामीणों की ले ली जान…

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बादल से बिजली का कहर बरपा है, जिसने 8 लोगों की जान ले ली है, दरअसल जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 स्कूली बच्चे और 3 ग्रामीण शामिल हैं। बताया जा रहा कि दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे, तभी बिजली गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक जोरातराई और मनगट्टा के बीच स्थित तेंदू झाड़ के पास बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ। अपुष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से बने पान ठेले के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे, तभी अचानक बिजली गिरने से चार पुरुषों व चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button