हमर छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सलियों ने 2 पूर्व सरपंचों को अगवा कर किया मर्डर, बॉडी पर चिपकाया पर्चा

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित जिला बीजापुर में दो बीजेपी नेताओं की नक्‍सलियों ने बेरहमी से हत्‍या कर दी। इतना ही नहीं उसकी बॉडी पर एक पर्चा भी चिपकाकर छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बता दें कि नक्‍सल प्रभावित जिला बीजापुर के भैरमगढ़ ब्‍लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्‍सली ऑपरेशन चलाया था। इससे बौखलाए नक्‍सलियों ने भैरमगढ़ ब्‍लॉक के ग्राम पंचायत कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद हत्या कर दी। गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को दो दिन पहले अगवा कर लिया और उसकी हत्‍या कर दी। इसी तरह दूसरे पूर्व सरपंच को भी अगवा किया गया था। यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम (Bijapur BJP Sarpanch Murder) का अपहरण बीते दिनों मुर्गा बाजार से किया गया था। बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा का भतीजी के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त 3 दिसम्बर को आदवाड़ा के नजदीक से पत्नी के सामने से अपहरण कर लिया गया था। सूकलु फरसा की बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कल ही अपहरणकर्ताओं से रिहाई की गुहार लगाई थी।
बता दे की भैरमगढ़ ब्‍लॉक के गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को नक्सलियों ने तीन बार बीजेपी संगठन छोड़ने की चेतावनी दी थी। संगठन नहीं छोड़ने पर नक्सलियों ने सूकलू की हत्या कर दी। बता दें कि सुकलु फरसा की पत्नी वर्तमान में भैरमगढ़ जनपद सदस्य हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button