हमर छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम के गृह जिले में अवैध मून बार सील, आबकारी विभाग की छापेमारी
कवर्धा। कवर्धा के विधायक विजय शर्मा के डिप्टी सीएम बनते ही अब कवर्धा में अवैध कारोबार पर एक्शन शुरू हो गया। अवैध रूप से संचालित बार को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है। शहर के जगदंबा होटल में बार संचालित हो रहा था। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।