हल्दी के फंक्शन पर पाना चाहती हैं सेलिब्रिटी जैसा लुक तो जाने इस हेयर स्टाइल के बारे में
हल्दी सेरेमनी के लिए चोटी वाला हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जाता है. कई शैलियाँ उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी हल्के समारोह में शामिल होना चाहती हैं तो आसानी से चोटी हेयरस्टाइल बनाकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
झरना चोटी केश विन्यास
अगर आप भी हल्दी सेरेमनी में अलग तरह का हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं। तो आप लेयर्स के साथ वॉटरफॉल स्टाइल ब्रेड ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल में एक्सेसरीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह आपको क्लीन और क्लासी लुक देने का काम करेगा।
फ्रंट लेयर्ड ब्रैड हेयर स्टाइल
अगर आप भी हल्दी सेरेमनी में क्यूट लुक पाना चाहती हैं तो फ्रंट लेयर ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। बाकी बालों को आप लंबाई के साथ खुला छोड़ सकती हैं। आप चाहें तो चोटी में रंग-बिरंगे धागों या मोतियों की मदद से हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं।
मैसी लुक वाली चोटी हेयरस्टाइल
कई लड़कियों को अपने बाल खुले रखना पसंद नहीं होता है। ऐसे में आप डोरी डिजाइन हेयर एक्सेसरीज की मदद से ब्रेडिंग करके बेहद खूबसूरत स्टाइल बना सकती हैं। आप चाहें तो फ्रंट हेयर लुक के लिए ट्विस्टिंग ब्रैड हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।
फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल
अगर आप हल्दी फंक्शन के लिए फ्रंट के क्राउन एरिया पर चोटी बनाना चाहती हैं तो हम आपको बता दें कि आपको फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल बनाना चाहिए। इस हेयरस्टाइल में चोटी के साथ सामने की ओर फ्लिक्स जरूर छोड़ें। जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिल सके।