शिक्षा की दुनियाहमर छत्तीसगढ़

Bilaspur : 30 मिनट लेट हुआ परीक्षार्थी तो स्कूल ने नहीं देेने दी एग्जाम

डीपी विप्र पीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे सुरेंद्र की मंगलवार को परीक्षा छूट गई। परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट देरी से पहुंचे। जिस पर उप प्राचार्य ने नियमों का हवाला देते हुए उसे परीक्षा में बैठाने से साफ इनकार कर दिया.

पीड़ित अभ्यर्थी ने इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अभ्यर्थी सुरेंद्र ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि वह बेहद गरीब हैं. साइकिल से यात्रा करें. परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी साइकिल खराब हो गयी. जिसके कारण आने में देरी हुई.

गेट पर उप प्राचार्य ने परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद कर दिया. काफी मिन्नत करने के बाद भी वह नहीं माना। जबकि कुछ दिन पहले उन्होंने एक घंटे देरी से भी अन्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया था। यह जांच के बाद पता चलेगा. यदि मैं परीक्षा नहीं दूँगा तो मैं असफल हो जाऊँगा जिससे मेरा भविष्य बर्बाद हो सकता है। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरूणधर दीवान का कहना है कि अभी तक उन्हें शिकायत नहीं मिली है। पत्र मिलने के बाद विचार किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button