हमर छत्तीसगढ़
IAS ऋचा शर्मा छत्तीसगढ़ लौटी, मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
राययपुर । आईएएस ऋचा शर्मा अब छत्तीसगढ़ लौट रही है। 2019 में दूसरी बार प्रतिनियुक्ति पर गयी ऋचा शर्मा अभी केंद्र में फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन में एडिश्नल सेकरेट्री हैं। 1994 बैच की IAS ऋचा शर्मा के छत्तीसगढ़ लौटने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं, उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ में IAS की सीनयरिटी लिस्ट में ऋचा शर्मा 5वें नंबर पर हैं। 1989 बैच के अमिताभ जैन, 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के अमित अग्रवाल के बाद 1994 बैच की ऋचा शर्मा हैं।