‘विजय शाह की मैं बखिया उधेड़ दूंगा,’ कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र कर भड़के झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी

कर्नल सोफिया कुरैशीपर अभद्र टिप्पणी को लेकर एमपी के मंत्री विजय शाह मुश्किलों में घिर गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में शाह को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट अपनी निगरानी में जांच करने की बात कही है। इसी बीच झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने विजय पर शाह निशाना साधा है। शाह पर हमला करते हुए हेमंत के मंत्री ने कहा कि विजय शाह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विजय शाह की मैं बखिया उधेड़ दूंगा। उसकी जुबान खींचने मैं MP जा रहा हूं। सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने ये बाते कही। हालांकि शाह पर हमला करते हुए अंसारी खुद शब्दों की मर्यादा भूल गए। झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स ट्वीट किया कि- मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर खुला हमला है। विजय शाह का मानसिक संतुलन स्पष्ट रूप से बिगड़ चुका है। मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से मांग करता हूँ कि तुरंत विजय शाह को बर्खास्त करें और सीधे जेल भेजें। अगर थोड़ी भी नैतिकता और संवैधानिक जिम्मेदारी शेष है, तो विजय शाह जैसे सिरफिरे मंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर अब भी आंखें बंद कर रखी गईं, तो यह सिर्फ बेटियों के नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान का अपमान होगा।
हेमंत सोरेन सरकार में मंंत्री अंसारी ने आगे लिखा कि- विजय शाह, सुन लो – बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता है! अगर जुबान नहीं संभाली तो जुबान खींच लूंगा! मैं बहुत जल्द मध्य प्रदेश आ रहा हूँ – तुम्हारी बखिया उधेड़ने के लिए! विजय शाह जैसे नेता साल 1925 से हाफ पैंट पहन कर सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इन्हें सेना में जाने की हिम्मत नहीं हुई, और आज देश की सेना की बेटी पर ऊँगली उठा रहे हैं? शर्म करो, मिस्टर शाह! हिंदुस्तान की ताकत इसके हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता में है – और इस एकता को तोड़ने वाले मानसिक रोगियों का इलाज रांची के पागलखाने में ही संभव है।