भारत

रिटायरमेंट ले रहे हैं मोदी 3.0 से ड्रॉप ये पूर्व मंत्री? ट्वीट से कयास तेज, अब दी सफाई

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे राजीव चंद्रशेखर 'रिटायरमेंट' का ऐलान करने के बाद अब सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि 'सांसद के तौर पर 18 साल लंबे कार्यकाल का अंत हो रहा है।' उनका कहना है कि युवा इंटर्न ने एक्स पर पोस्ट कर दिया था। खास बात है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने चंद्रशेखर को उस पोस्ट के जवाब में विदाई शुभकामनाएं भी दे दी थीं।

पोस्ट, जो अब हटा ली गई है
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा था, 'आज मेरी 18 साल की जन सेवा का समापन हो रहा है, जिसमें 3 साल मुझे पीएम नरेंद्र मोदी और टीएम मोदी 2.0 में काम करने का मौका मिला। मैं एक हारे हुए उम्मीदवार के तौर पर 18 साल की जनसेवा का अंत बिल्कुल नहीं चाहता था, लेकिन ऐसा हुआ। जिन लोगों से मैं मिला और मेरा समर्थन करने वाले और खासतौर से वो कार्यकर्ता और नेता, जिन्होंने मुझे प्रेरणा दी, सभी लोगों का धन्यवाद। बीते 3 सालों में सरकार में मेरे सहकर्मियों का धन्यवाद। एक भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर मैं पार्टी में अपना समर्थन और काम जारी रखूंगा।'

अब क्या बोले चंद्रशेखर
रविवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट किया, 'आज एक सांसद के तौर पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मंत्री परिषद में राज्य मंत्री के तौर पर 3 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है। मेरी टीम के एक युवा इंटर्न की तरफ से किया गए ट्वीट ने मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर एक वर्ग में कंफ्यूजन पैदा कर दिया था, जिसमें एक सांसद के तौर पर जन सेवा के 18 साल के कार्यकाल में प्रेरणा और समर्थन के लिए धन्यवाद किया गया था।'

उन्होंने आगे लिखा, 'आगे की सभी जटिलताओं को खत्म करने के लिए ट्वीट को हटा लिया गया है। भारत और तिरुवनंतपुरम को आगे ले जाने के लिए मेरा काम और प्रतिबद्धता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर पहले की तरह जारी रहेगी। जवाब देने वाले, मैसेज करने वाले, फोन करने वालों का धन्यवाद।'

क्या बोले थरूर
तिरुवनंतपुरम सांसद थरूर ने चंद्रशेखर को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने पुरानी पोस्ट को लेकर लिखा था, 'सरकार में आपके कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले व्यक्ति के तौर पर मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आप जन सेवा के जरिए हमारे देश में बहुत योगदान दे सकते हैं। निर्वाचन केवल एक रास्ता है (और आप एक और हासिल करने के लिए काफी युवा हैं) भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।'
Show More

Related Articles

Back to top button