अन्य

“14 सितंबर को हुसैनी सेना की बाईक रैली”


RHS छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के रायपुर जिला प्रभारी साजिद कुरैशी मो निजाम कुरैशी ने बताया की सभी जिला अध्यक्ष,शहर अध्यक्ष पैगंबरे ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक अवसर पर अपने अपने जिला व शहर में 4 दिवसीय कार्यक्रम करेंगे इसी कड़ी मै रायपुर मै 14 सितंबर शनिवार दोपहर 4 बजे औलिया चौक मोती बाग से विशाल मोटर साइकिल जुलूस निकलेगा जो शहर का गस्त करते हुए संजय नगर मै समाप्त होगा जुलूस को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफी साहब झंडी दिखा के रवाना करेंगे बाईक रैली के प्रभारी नेहाल खान, एहतेशाम हुसैन , अब्दुल रऊफ ,रायपुर महानगर अध्यक्ष सूफी उवैश , मो हफीज, मो इरफान , शेख अकरम ,शेख इरफान , मो सहनवाज , अजीम उल्ला खान, रिजवान अहमद, मो अयाज,सद्दाम मौलाना, शानू मिर्जा,को बनाया गया है, रायपुर मुस्लिम समाज प्रशासन के द्वारा जुलूसों मै डीजे साउंड बॉक्स पर प्रतिबंध लगाने का स्वागत किया है. 1) 13 सितंबर को फुटपाथ पर पड़े बेसहारा गरीबों को कंबल चादर बाटे जाएंगे.

2)14 सितम्बर को अपने अपने शहरो मै मोटरसाइकिल जुलूस निकाले जाएंगे
3) 15सितंबर को फल वितरण अस्पतालों मै मरीजों को
4)16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का इस्तकबाल करेंगे

Show More

Related Articles

Back to top button