पति ने पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के खरोरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना खरोरा थाना क्षेत्र के घेवरा गांव की है। आरोपी योगेश वर्मा 47 वर्ष अपनी पत्नी जानकी वर्मा 44 वर्ष और बेटी आरती वर्मा 22 वर्ष के साथ रहता था। योगेश नशे का आदी है और आए दिन पत्नी से विवाद करता रहता था। आरोपी छोटी बेटी का विवाह नहीं होने से परेशान था।
बताया जा रहा है कि वो अपनी बड़ी बेटी के साथ छोटी बेटी की भी शादी करना चाहता था, लेकिन छोटी बेटी की शादी तय नहीं हुई। रिश्ता नहीं होने की वजह योगेश अपनी पत्नी को मानता था। आए दिन शराब के नशे में पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट करता था।
सोमवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बेटी आरती बीच बचाव में पहुंची तो आरोपी ने घर में रखे कुल्हाड़ी से उसके ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद पत्नी पर भी ताबड़तोड़ वार किया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।