हमर छत्तीसगढ़
राजा तालाब में जलकुंभी से सैकड़ों लोग परेशान कांग्रेस नेता नवाज खान ने जोन कमिश्नर से मिलकर साफ सफाई के लिए सौंपा ज्ञापन

जलकुंभी से तालाब पूरी तरह ढंक चुका है।लोगो को निस्तारी के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज खान ने आज राजा तालाब का दौरा कर जलकुंभी से जकड़े तालाब और इससे आसपास के सैकड़ों परिवारों को होने वाली परेशानी को जान कर लोगो को आश्वस्त किया कि युवा कांग्रेस शीघ्र ही इस समस्या से मुक्ति दिलाने की दिशा में प्रयास करेंगी।

नवाज खान ने रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक .3 के कमिश्नर से मिलकर जलकुंभी के निदान को लेकर कदम उठाने की मांग की है।ज्ञात हो कि पूर्व में भी उत्तर विधानसभा अंतर्गत बड़े नालों की सफाई के मुद्दे पर नवाज खान के द्वारा निगम प्रशासन को अवगत कराते हुए सफाई करवाई गई है।
