भारतहादसा

समोसे की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त विस्फोट 

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में गुरुवार को एक समोसे की दुकान में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया । विस्फोट की वजह से दुकान में आग लग गई। आग में 6 लोग झुलस गए।विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक, तिरुनेलवेली के नॉर्थ राधा रोड पर एक समोसे की दुकान पर हुई, जहां दुकान के कर्मचारी समेत 6 लोग घायल हो गए।घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुए जोरदार धमाके को सुना जा सकता है। धमाके के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई।तिरुनेलवेली टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।इससे पहले 11 मई को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास नारायणपुरम पुदुर में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Show More

Related Articles

Back to top button