मोदी-शाह की हर जिले, योगी की धर्मांतरण वाले बेल्ट में भारी मांग
रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों ती ताहड़ताेड़ सभाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मांग है। यूं तो हर विधानसभा में इनकी सभाओं की मांग है, लेकिन कम से कम जिलों में ही एक-एक सभा कराने का दबाव भी है। लेकिन ऐसा होना संभव नहीं है, इसलिए संभागों में सभाएं कराने की रणनीति बनाई गई है। इसी के साथ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की धर्मांतरण वाले बेल्ट में भारी डिमांड है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की औद्योगिक जिलों में मांग है।प्रदेश में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है। इस सूची में दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय नेता हैं। इनकी सभाएं भी लगातार हो रही हैं। अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा नहीं हो सकी है। उनकी ही सबसे ज्यादा मांग है। हर जिले में उनकी सभा कराने की मांग है, जो संभव नहीं है। ऐसे में पांच संभागों में पांच सभाएं कराके कोटा पूरा करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। उनकी पहली सभा आज दोपहर को कांकेर में हो रही है। इस सभा में एक साथ बस्तर के सभी प्रत्याशियों को लाकर मंच पर खड़ा किया जाएगा। ऐसे में बस्तर संभाग के सभी जिलों का कोटा भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद चार नवंबर को दुर्ग में सभा होगी। इसमें भी दुर्ग संभाग के सभी प्रत्याशियों को मंच पर लाया जाएगा। ऐसा होने से दुर्ग संभाग का भी कोटा पूरा जाएगा। इसके बाद बाकी संभागों में भी सभाएं कराने की तैयारी है।
भाजपा ने इस बार चुनाव में धर्मांतरण को भी बड़ा मुद्दा बनाया है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में धर्मांतरण के मामले आए हैं, वहां पर श्री योगी के साथ असम के सीएम श्री शर्मा की मांग है। ऐसे क्षेत्रों में कवर्धा, साजा के अलावा बस्तर की सभी विधानसभाएं, सरगुजा और जशपुर की कई विधानसभाएं शामिल हैं। योगी की 4 और 5 नवंबर काे थाेक में सभाएं और राेड हाेंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी हर विधानसभा से मांग है। श्री नड्डा की पहले चरण के चुनाव के लिए दो सभाएं और तीन रोड शो हो चुके हैं। अब दूसरे चरण में उनकी करीब आधा दर्जन सभाएं कराने की तैयारी है। श्री शाह ने तीन दिनों का समय दिया है। पहला दिन 4 नवंबर है जिसमें उनकी सभाएं और राेड शाे हेंगे। उनकी तीन दिनों में 8 से 9 सभाएं होंगी। उनकी सभाओं को भी इस तरह से तय किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा विधानसभाओं के प्रत्याशी मंच पर आ सके।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भिलाई, कोरबा और रायगढ़ में बहुत डिमांड है। भोजपुरी फिल्मों के कलाकार जो भाजपा से जुड़े हैं, उनकी जशपुर जिले में बहुत ज्यादा डिमांड है। प्रदेश के नेताओं में डॉ. रमन सिंह की भी हर विधानसभा से डिमांड है, लेकिन अभी वे ज्यादा दौरा नहीं कर पा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद उनकी भी ज्यादातर विधानसभाओं में सभाएं होंगी। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव की भी लगातार सभाएं हो रही है। उनकी भी हर विधानसभा से डिमांड आ रही है।