खेल जगत

कानपुर में टीम इंडिया का 41 साल का रिकॉर्ड कैसा? जानें क्या रहे परिणाम

भारत और बांग्लादेश के बीच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं।

कानपुर में 41 साल से अजेय है भारत

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जबकि, बांग्लादेश की टीम पहली बार कानपुर के इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी। इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने 23 टेस्ट मैच में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच 1983 में हारा था। तब 21 अक्टूबर 1983 को वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पारी और 83 रन से हराया था। इस मैच के बाद टीम इंडिया पिछले 41 सालों से इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जोकि ड्रॉ रहा था।

ग्रीन पार्क में अब तक खेले गए सभी मैच के परिणाम

तारीख भारत के सामने विपक्षी टीम  परिणाम 
12 जनवरी 1952इंग्लैंडइंग्लैंड 8 विकेट से जीता
12 दिसंबर 1958वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज 203 रन से जीता
19 दिसंबर 1959ऑस्ट्रेलियाभारत 119 रन से जीता
16 दिसंबर 1960पाकिस्तानड्रॉ
1 दिसंबर 1961इंग्लैंडड्रॉ
15 फरवरी 1964इंग्लैंडड्रॉ
15 नवंबर 1969ऑस्ट्रेलियाड्रॉ
25 जनवरी 1973इंग्लैंडड्रॉ
18 नवंबर 1976न्यूजीलैंडड्रॉ
02 फरवरी 1979वेस्टइंडीजड्रॉ
02 अक्टूबर 1979ऑस्ट्रेलियाभारत 153 रन से जीता
25 दिसंबर 1979पाकिस्तानड्रॉ
30 जनवरी 1982इंग्लैंडड्रॉ
21 अक्टूबर 1983वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज पारी और 83 रन से जीता
31 जनवरी 1985इंग्लैंडड्रॉ
17 दिसंबर 1986श्रीलंकाड्रॉ
08 दिसंबर 1996साउथ अफ्रीकाभारत 280 रन से जीता
22 अक्टूबर 1999न्यूजीलैंडभारत 8 विकेट से जीता
20 नवंबर 2004साउथ अफ्रीकाड्रॉ
11 अप्रैल 2008साउथ अफ्रीकाभारत 8 विकेट से जीता
24 नवंबर 2009श्रीलंकाभारत पारी और 144 रन से जीता
22 सितंबर 2016न्यूजीलैंडभारत 197 रन से जीता
25 नवंबर 2021न्यूजीलैंडड्रॉ
Show More

Related Articles

Back to top button