भीषण सड़क हादसा : दो बस की टक्कर में यहां चार लोगों की मौत
गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। दो बस की टक्कर में यहां चार लोगों की मौत हुई है। वहीं 11 लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह दुर्घटना एक प्राइवेट लग्जरी बस के हावे पर खड़ी एक बस को टक्कर मारने की वजह से हुई।
पुलिस ने बताया कि दाहोद-गोधरा हाईवे में हुए इस हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं की जान गई है। यह दुर्घटना मंगलवार अल-सुबह करीब 3.30 बजे हुई। हाईवे के किनारे ही इंदौर जा रही एक बस खराबी की वजह से खड़ी थी और इसकी रिपेयरिंग जारी थी। गोधरा के एसडीएम ने बताय कि इसी दौरान लग्जरी बस का ड्राइवर खड़ी बस को देख नहीं पाया और पीछे से खड़ी बस में टक्कर मार दी।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से नौ का इलाज गोधरा के सिविल अस्पताल में चल रहा है जबकि दो अन्य को वडोदरा रिफर किया गया है।