भारत

रीवा में खौफनाक वारदात: सिरफिरे ने युवक का जंगल में गला रेता

रीवा: गढ़ थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्या का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वायरल वीडियो बेरहमी की सारी हदें पार कर देने वाला है. इस वीडियो को देखकर शायद तालिबानी भी सहम जाएं. वायरल वीडियो में एक सिरफिरा युवक जमीन पर खून से सने पड़े युवक का गला धारदार छुरे से कसाई की तरह रेतते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में युवक का गला रेतने वाले नरपिशाच के साथ उसका एक अन्य साथी भी है. घटनाक्रम का वीडियो दिल दहला देने वाला है जिसे हम आपको नहीं दिखा सकते. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

सिरफिरे ने रेता युवक का गला
दरअसल बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप गई. बताया गया कि दिल दहला देने वाला यह वायरल वीडियो रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र स्थित भौखरी जंगल का है. खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक रजनीश मिश्रा, पिपरहा गांव के निवासी युवक अभिषेक त्रिपाठी को अपने साथ जंगल की ओर ले गया. इसके बाद उस पर छुरे से हमला किया बाद में आरोपी युवक ने जमीन पर खून से लथपथ पड़े युवक का धारदार छुरे से गला रेत दिया.

खूनी वारदात का दिल दहला देने वाला वीडियो
वारदात के समय आरोपी युवक के साथ एक और शख्स मौजूद था. जिसकी आवाज भी वायरल हुए हत्या के लाइव वीडियो में कैद हुई है. दूसरा शख्स आरोपी युवक से वारदात वाली जगह पर मृतक का मोबाइल फेंकने और उसका काम तमाम होने के साथ ही युवक के मौत होने के अलावा घटना स्थल से दूर छुरा फेंकने की बात कहता हुआ सुनाई दे रहा है. वारदात का वीडियो किसने और क्यों बनाया. इसे वायरल करने के पीछे क्या उद्देश्य है, इसका पता अभी नहीं लग पाया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

आरोपी फरार, घटना का कारण अज्ञात
खौफनाक खूनी वारदात के संबंध में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि “बुधवार की शाम अभिषेक त्रिपाठी के परिजन एक वीडियो लेकर थाने पहुंचे थे. वीडियो में अभिषेक की बेरहमी से हत्या करते हुए एक युवक दिख रहा था. वीडियो देखकर पुलिस भी सख्ते में आ गई. परिजन के मुताबिक आरोपी रजनीश मिश्रा है. वीडियो के आधार पर पुलिस की टीम तत्काल एक्टिव हुई और आरोपी रजनीश मिश्रा की तलाश में जुट गई. मृतक के छोटे भाई से आरोपी की दोस्ती थी. बुधवार की दोपहर आरोपी युवक रजनीश, अभिषेक को अपने साथ लेकर गया था. इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. जिसका वीडियो दर्दनाक है. घटना का कारण अभी अज्ञात है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

Show More

Related Articles

Back to top button