मजदूर दिवस पर रायपुर में सम्मान समारोह का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग की छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम को किया गया सम्मानित
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग, छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोग के प्रदेश महासचिव श्री प्रद्युमन शर्मा को यह सम्मान उनकी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका और योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक सरोकारों में अपनी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया है।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री श्री अकबर, तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे। इन गणमान्य नेताओं ने प्रद्युमन शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को प्रेरणादायक बताया।
यह सम्मान पूर्वी भारत ज़ोन के महासचिव श्री शब्बीर अहमद एवं अज़ीम खान के नेतृत्व में आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया है। उनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टीम ने मानवाधिकार, न्याय और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति रही, और सभागार में उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ इस सम्मान को सराहा।
यह आयोजन न केवल मानवाधिकार की रक्षा में सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को भी प्रेरित करेगा।