होली किंगडम स्कूल की छात्रा सुमिता ने सिविल जज बनकर जिले का गौरव बढ़ाया
कवर्धा । कबीरधाम जिले की प्रतिभाशाली छात्रा सुमिता रानी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। होली किंगडम स्कूल में पढ़ने वाली सुमिता ने अपने परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार, विद्यालय और पूरे जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है।
सुमिता रानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से 12वीं तक होली किंगडम स्कूल से पूरी की। उनके पिता श्री सुदर्शन कुर्रे कबीरधाम जिले में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सुमिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, विद्यालय के निदेशक पास्टर जोश थामस, सह-निदेशिका लिजी थामस, और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे विद्यालय परिवार का सहयोग और आशीर्वाद मेरी सफलता की नींव है।”
विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल
होली किंगडम स्कूल के निदेशक पास्टर जोश थामस और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सुमिता रानी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय ने हाल के वर्षों में कई प्रतिभाशाली छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर किया है।
हाल की अन्य उपलब्धियां:
विनायक तिवारी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल कर जिला सेनानी के पद पर चयन प्राप्त किया।
स्वप्निल दीवान ने आईबीपीएस परीक्षा पास कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जूनियर एसोसिएट का पद हासिल किया।
कबीरधाम जिले के छात्रों की इन उपलब्धियों ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है और अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है।