हमर छत्तीसगढ़
उच्च शिक्षा विभाग ने दो यूनिवर्सिटी में की कुलसचिवों की पदस्थापना..सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव बने भुवन सिंह, डॉ. इंदु को भेज गया रायगढ़..
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने दो यूनिवर्सिटी में कुलसचिवों की पदस्थापना की है। पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में कुलसचिव का पद संभाल रही डॉक्टर इंदु अनंत को शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ का कुल सचिव बनाया गया है। वही शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर में पदस्थ प्राणी शास्त्र के सहायक प्राध्यापक भुवन सिंह राज की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है।